आगामी लोकसभा निर्वाचन –2024 में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के मद्देनजर जिला स्वीप कोषांग की की गई बैठक।
विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
सभी निर्वाचकों से मताधिकार का प्रयोग करने का जिलाधिकारी ने किया आह्वा
चुनाव में हमारे युवा मतदाताओं तथा महिला निर्वाचकों की भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्णः डीएम
डीएम ने कहाः मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी; दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं रहेगी
प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए सघन अभियान चलाने का डीएम ने दिया निदेश।
“मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए संबंधित प्रेरित करें: डीएम द्वारा सभी पदाधिकारियों को दिया गया है निदेश”
संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार बहुमूल्य; जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़; चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगाः डीएम
लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में स्वीप कोषांग की बैठक की एवं कोषांग में शामिल सभी पदाधिकारियों को जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बनाए गए स्वीप प्लान एवं कैलेंडर को इंप्लीमेंट करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक वोटर विशेष कर युवा एवं महिला मतदाता जागरुक होकर मतदान के दिन अपना मत देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को सम्पूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया है। उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय के साथ-साथ सभी स्टेकहोल्डर्स यथा नागरिक समाज, संस्थाओं, मीडिया, विभिन्न एजेंसियों, संगठनों एवं समूहों का सहयोग लेने का भी निदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निदेशों के अनुरूप मतदाताओं के बीच निर्वाचन प्रक्रिया विशेषकर निर्वाचक सूची में नाम होने एवं मतदान करने के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने का कार्य वृहत स्तर पर एवं तेजी से किया जाए।