स्वरोजगार मूलक प्रशिक्षण संपन्न
विशाल समाचार टीम रीवा :यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्र प्रमुख के सहयोग से आर.से.टी. द्वारा केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध महिला बंदियों के लिए खिलौना बनाने एवं पुरुष बंदियों को स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस का सात दिवसीय स्वारोजगार मूलक प्रशिक्षण का समापन श्री अहमद रजा सचिव जिला एवं विधिक प्राधिकरण तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जेल में परिरूद्ध एवं महिला बंदियों को खिलौना बनाने के प्रशिक्षण में 22 महिला वंदी. स्क्रीन प्रिंटिंग में 35 पुरूष बंदियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। प्रशिक्षण में यूनियन बैंक के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर श्री पहाडिया तथा एम.जे. राव निर्देशक आर.से.टी. उपस्थित रहे। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर सतीश उपाध्याय जेल अधीक्षक, संजीव कुमार गेंदले, योगेन्द्र पमार, अभय मिश्रा, श्याम सिंह कुशवाह, श्री राजेश शुक्ला संगीत शिक्षक उपस्थित रहे।