संसदीय सीट इटावा से लग सकता है भाजपा को करारा झटका..!
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
भाजपा के मिशन 2024 में इटावा संसदीय सीट से भाजपा को करारा झटका लग सकता है यदि समय रहते भाजपा ने लोकसभा सीट इटावा पर ध्यान ना दिया तो, क्योंकि सूत्रों की माने तो भाजपा के सांसद इटावा और विधायक इटावा में आपसी मनमुटाव तथा विधायक निधि व सांसद निधि से किसी प्रकार का विकास कार्य का ना होना इसके अलावा अन्य पार्टियों से भाजपा में आए हुए सदस्यों की गतिविधियां भाजपा के पक्ष में किसी प्रकार का संकेत करती हुई नहीं प्रतीत होती हैं उल्टे भाजपा सांसद इटावा तथा भाजपा विधायक इटावा के रिश्तों में पड़ी दरार मिशन 80 को करारा झटका दे सकती हैं वैसे भी भाजपा के नेतृत्व द्वारा इटावा संसदीय सीट को गंभीरता से न लेना भाजपा के लिए दुर्भाग्य का कारण बन सकता है इसलिए समय रहते भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस सीट पर विशेष ध्यान आकर्षण के तहत रणनीति बननी चाहिए परंतु इन सब विसंगतियों से बेपरवाह भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अपने में मस्त है या यूं कहें अपने मन में मिया मिट्ठू के तर्ज पर करारा झटका लगने में कदापि शक नहीं है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस बार बूथों पर भाजपा के बस्ते तक नहीं लगाए जाएंगे और इसकी भनक तक भाजपा को नहीं है जिसके कारण भाजपा को इटावा संसदीय सीट पर इस बार लग सकता है करारा झटका यदि समय रहते भाजपा नेतृत्व सचेत न हुआ तो, इटावा सीट की तैयारी को लेकर इसमें संदेह नहीं कि भाजपा के मिशन 80 में निसंदेह छिद्र की गुंजाइश है सनद रहे पूर्व में विशाल समाचार द्वारा मैनपुरी संसदीय सीट को लेकर दिया गया विश्लेषण सत्य साबित हुआ था ।