आगामी लोकसभा आम निर्वाचन –2024 में युवा निर्वाचकों/ छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर साथ ही *मेरा पहला वोट, देश के लिए
विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन –2024 में युवा निर्वाचकों/ छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर साथ ही *मेरा पहला वोट, देश के लिए* अभियान को मूर्त रूप देने की दिशा में आज जिलाधिकारी रिची पांडे के कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्राचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि युवा निर्वाचकों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए *मेरा पहला वोट, देश के लिए* अभियान जिला स्थित सभी महाविद्यालयों में व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाय। उन्होंने उपस्थित सभी प्राचार्य से अनुरोध किया कि *राज्य का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर के अपेक्षा कम है। मतदान के प्रति युवा मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदान हेतु प्रेरित करने के अभियान को गति दी जाय ताकि जिले का मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।* उन्होंने कहा कि *मतदाता जागरूकता अभियान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व* *लोगो एवं टैगलाइन* का विमोचन किया गया है। *इस लोगो एवं टैग लाइन का अधिकतम प्रयोग एवं व्यापक प्रचार –प्रसार किया जाए ताकि राज्य एवं जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत लोकसभा आम निर्वाचन –2024 में निर्वाचकों की* अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
वहीं नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग ,कमल सिंह ने बताया कि *अगले 15 दिनों तक जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में युवा मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता, सेमिनार, पेंटिंग प्रतियोगिता ,रैली , नुक्कड नाटक इत्यादि के माध्यम से युवा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही डेमो वोटिंग के द्वारा मत डालने की प्रक्रिया की जानकारी भी उन्हें दी उन्हें दी जाएगी।*
बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, उप निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद साहू, डीपीआरओ कमल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।