पूणे

रक्तदान महाशिबीर कार्यक्रम का आयोजन

रक्तदान महाशिबीर का आयोजन.
डाॅ.बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर महा रक्तदान शिबीर का आयोजन

पुणे: डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान महाशिबीर कार्यक्रम का आयोजन
महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष माननीय शरद चन्द्र जी के आदेश अनुसार संपूर्ण युवाओं को संपूर्ण महाराष्ट्र में रक्तदान करने का आदेश दिया है। इस आदेश का पालन करते हुए ताडीवाला रोड कुमार पिनॅकल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के, महाराष्ट्र जनसंपर्क प्रमुख ,आमदार प्रदेश सामाजिक न्याय एंड.जयदेव अण्णा गायकवाड,के कार्यालय के यहां पर आयोजन किया गया।
इस महा रक्तदान शिबीर कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मयूर गायकवाड, उपस्थित, किया गया। श्री गायकवाड ने कहा है कि हम हर वर्ष 14 अप्रैल डा.बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर महा रक्तदान शिबीर का आयोजन करते हैं। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता व आम लोगों रक्तदान करते हैं और लेकिन कोरोना संकट की वजह से इस वर्ष ज्यादा भीड भाड न करते हुए और सामाजिक दूरियां वनाते हुए। इस रक्तदान महा शिबीर का कार्यक्रम का आयोजन किया है। और लोगों से अपील भी की है। ज्यादा से ज्यादा रक्तदान से काफी लोगाें का लोग इस शिबीर में सहभागी होकर अपना रक्तदान खरें।
इस कोरोना काल में जरूरत मंद गरीबों लोगों की मदत हो सकती है।जो इस वक्त में रक्त संजीवनी बूटी की तरह लोगों काम आ सकता है।
इस महा रक्तदान शिबीर कार्यक्रम में ,मा.सौ.कमल नानी ढोले पाटिल , नगरसेवक, स्थाई समिति के सदस्य पुणे ,मनपा प्रदिपभाऊ , आनंद सवाणे अध्यक्ष पुणे कॅन्टोन्मेंट विधानसभा मतदार संघ,रवीजी वर्पे युवक प्रदेश कार्याध्यक्ष,राकेश नाना कामठे , अभिषेक दादा बोके, युवक प्रदेश उपाध्यक्ष,महेश हांडे पुणे शहर अध्यक्ष, जनार्दन जगताप , दत्ता गायकवाड,संजय जाधव, कुमार जयस्वाल,सुनील भोईटे,नितीन रोकडे, संतोष गायकवाड,विनोद उबाळे, विनोद कांबळे, सोनू काळे आदि उपस्थित थे।
इस रक्तदान शिबीर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया और जिन लोगों ने रक्तदान किया उन लोगों को मयूर गायकवाड प्रदेश उपाध्यक्ष (रांकापा.)की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिए गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button