बिहार/सीतामढी:लक्ष्मी नगर सोसाइटी के पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसबीआई मेहसौल के शाखा प्रबंधक वरुण कुमार एवं वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी महिला विंग की अध्यक्ष सावित्री प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आगंतुक अतिथियों के स्वागत में आइकॉन डांस जोन के बच्चों द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया पिछले वर्ष कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन के समय इस सोसाइटी की शुरुआत की गई थी उस समय देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा था स्थानीय गरीब असहाय वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इन परिस्थितियों में समाज के युवाओं द्वारा मिलकर उन लोगों की मदद के लिए सोसायटी का निर्माण किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया संरक्षक रविंद्र यादव ने बताया सोसायटी के सदस्यों द्वारा 11 यूनिट रक्तदान समेत शिक्षा और स्वरोजगार के दिशा में भी काम कर रही है सोसाइटी के द्वारा स्थानीय 5 बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है और सभी प्रकार के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है जिसमें स्थानीय पूर्व सैनिक अनिल कुमार डॉ प्रतिमा आनंद समेत अन्य समाजसेवियों का परस्पर सहयोग सबको मिलता रहता है आगंतुक अतिथि एवं मीडिया कर्मी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अविनाश कुमार, रोहित कुमार,रेस एकैडमी के बिहारी झा, संतोष कुमार, मनीष कुमार, ज्ञान ज्योति स्कूल के पंकज झा, सतीश यादव, पूर्व सैनिक राम इकबाल भगत, लक्ष्मी प्रसाद, विरेंद्र यादव, संजय संघर्ष सिंह, महेश महतो, कला संगम सीतामढ़ी के कमरुद्दीन नदाफ, कृष्णन्दन लक्ष्य उपस्थित थे!