जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रचार-प्रसार हेतु पब्लिक मीटिंग / रैलियो, जुलूसों, लाउडस्पीकरी तथा वाहनों के प्रयोग के साथ-साथ हैलीपेड्स आदि की अनुमति
विशाल समाचार संवाददाता इटावा :-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रचार-प्रसार हेतु पब्लिक मीटिंग / रैलियो, जुलूसों, लाउडस्पीकरी तथा वाहनों के प्रयोग के साथ-साथ हैलीपेड्स आदि की अनुमति दिये जाने के लिए एकल खिडकी व्यवस्था (Single Window System) की स्थापना कलेक्ट्रेट स्थिति कार्यालय ई-डिस्ट्रिक इटावा एवं नोडल अधिकारी की नियुक्ति इस कार्यालय के पत्र संख्या 407/29 निर्वाचन / लो०स०सा०निर्वा/एकल खिडकी/2024 दिनाक 20.03.2024 के द्वारा की जा चुकी है। उक्त के सम्बन्ध में जनपद में रिटर्निग आफिसर द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने तक एकल खिड़की पर जनपद की सीमा अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की अनुमति हेतु ऑनलाइन व आफलाइन प्राप्त आवेदनों का निस्तारण एवं अनुमति पत्र जारी करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट इटावा को नामित किया जाता है तथा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तिथि 18.04.2024 से 41-इटावा (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीमा के लिए अनुमत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों के निस्तारण सम्बन्धित कार्यवाही एवं अनुमति पत्र जारी करने हेतु जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग आफिसर अथवा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निग आफीसर को नामित किया है।