Keeping our Network,Stronger than Crime
Etawah Police
इटावा सर्विलांस/एसओजी टीम द्वारा अथक परिश्रम कर लोगों के खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के 101 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये) किये गये बरामद ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा:गुम हुये मोबाइलों की तलाश करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सर्विलांस/ एसओजी टीम इटावा द्वारा अथक परिश्रम कर जनता के खोये हुए 101 मोबाइलों(अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये) को बरामद कर उनके मालिकों को सकुशल सुपुर्द किया गया
संक्षिप्त विवरण लोगों द्वारा अपने खोये हुए मोबाइलों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को सम्बोधित करते हुए प्रार्थना पत्र दिये गये थे । जिसके संबंध में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सर्विलांस टीम को मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा अथक मेहनत करते हुए इलेक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर खोये हुये जनता के 101 मोबाइल फोन को तलाश किया गया, जिनको वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आज दिनांक 23.03.2024 को उनके मालिकों को वितरित किया गया ।
अपने गुमशुदा मोबाइलों को पाकर मोबाइल मालिकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इटावा पुलिस का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
बरामद मोबाइलों का विवरण
1. ओप्पो कम्पनी मोबाइल – 15, वीवो कम्पनी मोबाइल – 21,रियलमी कम्पनी मोबाइल – 28,रेडमी कम्पनी मोबाइल – 16,सैमसंग कम्पनी मोबाइल – 09, इनफिनिक्स कम्पनी मोबाइल – 04,टैक्नो कम्पनी मोबाइल – 02,पोको कम्पनी मोबाइल – 02,वन प्लस कम्पनी मोबाइल – 03,मोटोरोला कम्पनी मोबाइल – 01
पुलिस टीम,उ०नि० श्री जयप्रकाश सिंह प्रभारी एसओजी, उ०नि० श्री नागेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलान्स, हे०का० कुलदीप यादव, का० सुशील कुमार, का० आनन्द कुमार, का० अनुज कुमार, का०अंकित, का० सुरजीत, का० आलोक कुमार, का० अरूण कुमार, का०अरविन्द्र कुमार, का० गौरव कुमार, का0 विशाल कुमार, का० आदेश कुमार ।