किडनी निकालने का आरोप लगा लोगों ने किया हंगामा
कुणाल किशोर संवाददाता सीतामढ़ीः शहर के मेला रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित नारायण मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में शुक्रवार को किडनी निकालने का आरोप लगाते हुए मरीज के परिवार के लोगों ने हंगामा – किया। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंचकर हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वही स्वजन का आरोप था डाक्टर द्वारा हमें जबरदस्ती कागज पर साइन करवा – लिया गया। इतना ही उनके द्वारा हमें – साइन नहीं करने पर एफआईआर – दर्ज कराने की धमकी भी दी गई। – जानकारी के अनुसार 16 मार्च को पित की थैली में खराबी को लेकर
क्लीनिक के बाहर हंगामा करते स्वजन व जुटी लोगों की भीड़ रीगा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी बैजू पासवान की 50 वर्षीया पत्नी मोहरीया देवी को भर्ती कराया गया था। 17 मार्च को आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत मरीज का निशुल्क आपरेशन किया गया। 19 मार्च को सांस में तकलीफ होने पर मरीज के स्वजन उसे आइजीएएमएस पटना ले गए। 22 मार्च की सुबह मरीज को लेकर स्वजन हास्पिटल पहुंचकर मरीज का किडनी निकाल लेने का चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंचकर हंगामा को शांत कराया। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि स्वजन का आरोप निराधार है। मरीज का आज फिर से अल्ट्रासाउंड कराया गया है। जिसमें किडनी निकालने की बात एकदम गलत है। बताया कि लोग इस तरह का हंगामा कर चिकित्सक को मानसिक रूप से परेशान करते हैं। अपने स्वार्थवश इस तरह का आरोप लगाकर बदमान करने की कोशिश करते हैं।