जमीनी विवाद को लेकर मारपीट सिर में लगी चोट
हालचाल लेने पहुचे पूर्व सैनिक संगठन प्रतिनिमंडल सितामढी
बिहार:/सीतामढी ( वि.स.प्रतिनिधी): जमीनी विवाद को लेकर सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना के हरपुर कला, वार्ड नंबर-5 के निवासी पूर्व सैनिक गंगा प्रसाद सिंह के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर घटना को अंजाम दिया गया है! पूर्व सैनिक ने बताया बसपिट्टा टोला, श्रीनगर, मेजरगंज निवासी किशोरी सिंह व सुरेंद्र सिंह, पिता स्व. सत्यनारायण सिंह द्वारा मेरे पुश्तैनी खेती के जमीन पर कई वर्षों से दखलअंदाजी की जा रही है। जो कि अनुचित और अनैतिक है ।हम अपने खेत में काम करने गए थे और इसी बात को लेकर उन लोगों ने अपने परिवार एवं अन्य लोगों की गेंग वनाकर मेरे साथ और मेरे परिवार के सदस्यों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई है और घायल अवस्था में उनको स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दूसरी जगह बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया उसके बाद सीतामढ़ी के एक निजी क्लीनिक में उनका उपचार हो रहा है ।उनके सिर में 20 से 22 टांके लगें हुए है, जिसको लेकर स्थानीय मेजरगंज थाना में एफआईआर संख्या 60/2021 दर्ज की गई है उपरोक्त बातें संज्ञान में आने के बाद पूर्व सैनिक अनिल कुमार के साथ वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) टीम का एक प्रतिनिधिमंडल गंगा प्रसाद सिंह से मिलने वहा पहुंचा और मिलकर उनका हालचाल लिया गंगा प्रसाद एवं उनके परिवार के सदस्यों के सिर और हाथ के अंगुली में काफी चोटें आई हुई है और इस घटना को लेकर पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार के लोग काफी आहत है! संगठन के सदस्यों ने उनको हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।साथ ही मीडिया के माध्यम से प्रशासन से न्याय संगत कार्यवाही करने की अपील की! प्रतिनिधिमंडल में सूबेदार कुलानंद झा, सचिव राम इकबाल भगत, चंदेश्वर सिंह, सूबेदार दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष रामईश्वर महतो, जगनारायण सिंह शामिल थे!