सराहनीय कार्य इटावा पुलिस
इटावा पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से 01 लाइसेन्सी राइफल की गयी बरामद । एक बंदूक वाकी है।वह भी जल्द जमा कर ली जाएगी
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखी जा रही थी इसी दौरान 01 व्यक्ति की लाइसेन्सी बन्दूक से फायर करने के सम्बन्ध में वीडियो प्राप्त हुयी । सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर को प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी जिसके सम्बन्ध में तत्काल थाना बकेवर पर मु0अ0 सं 092/2024 धारा 153-एए/188 भादवि व 5/27/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
इसी के क्रम में थाना बकेवर पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे भगवन्त सिंह एवं राहुल को ग्राम खितौरा से समय 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो शस्त्र धारक भगवंत सिंह पुत्र राम लखन निवासी ग्राम खितौरा थाना बकेवर जनपद इटावा के यहां भागवत कथा का आयोजन था जिसमें दिनांक 21.3.2024 को कंस वध के समय उनके यहां ऐसी पुरानी परंपरा है कि एक मटकी को टांग कर फायर कर फोड़ते हैं वही किया गया था ।