मध्य प्रदेश कक्षा 6 की छात्रा काजल प्रथम ,संस्कार वैली स्कूल जिला-मऊगंज से 99%प्रतिशत अंक प्राप्त कर
आलोक कुमार तिवारी मऊगंज: मध्यप्रदेश के जिला मऊगंज के संस्कार वैली स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा काजल पुत्री अनिल सिंह ग्राम-बहुती पो०- मिसिगवां ने स्कूल के कक्षा 6 में 99%, प्रतिशत अंको के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। जिसमें स्कूल की प्राचार्या संध्या सिंह, आशुतोष दुवैद्वी ने आज विशाल समाचार के संवाददाता आलोक कुमार तिवारी से संक्षिप्त मुलाकात कर उन्हें वताया कि हमारे स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा काजल एक होनहार छात्रा है जो अपने माता-पिता और परिवार, स्कूल के साथ साथ अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।
वालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।