दैनिक प्रभात में छपी खबर उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबर बहुजन समाज पार्टी की ओर आधिकारिक खबर नहीं है ऐसा कुछ नहीं हुआ :-डां.हुलगेश चलवादी
पुणे:-बहुजन समाज पार्टी देश की तीसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी है। 29 मार्च 2024 को दैनिक प्रभात में प्रकाशित विज्ञापन। प्रियदर्शिनी कोकेरे को बारामती लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबर बहुजन समाज पार्टी की आधिकारिक खबर नहीं है, लेकिन पार्टी की ओर से 4 अप्रैल 2024 को पुणे में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे और पार्टी को कई इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं।पार्टी के महासचिव और महाराष्ट्र के मुख्य क्षेत्र के प्रभारी डॉ. हुल्गेश चलवाड़ी ने कहा. 29 मार्च को दैनिक प्रभात अखबार की खबर भ्रामक है और अब तक बसपा ने बारामती सीट से आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. यह खुलासा डाॅ. इस बार चलवादी ने किया है.