अनूप महाराज के यहां स्वामी कल्याणानंद महाविद्यालय द्वारा हुई शिक्षा जागरूक चौपाल
जिला हरदोई के ग्राम असलापुर में अनूप ठाकुर जी महाराज के आवास पर श्री स्वामी कल्याणानन्द महाविद्यालय एवं राजेन्द्र सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अनूप ठाकुर महाराज के यहां बहुत से अभिभावकों को एकत्र करके शिक्षा के बारे में जागरूक किया उपप्रधानाचार्य ने कहां जैसे रोगी को औषधि की आवश्यकता है वैसे हीं आज के युग में बच्चों को शिक्षा की आवश्यकता है lचाहें बेटा हो बेटी दोनों को अवश्य पढ़ायें अपने विद्यालय की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे विद्यालय की प्रार्थना में सरस्वती वंदना, वेद मंत्र ,हनुमान चालीसा आदि की स्तुति करवाई जाती हैं अपने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर 30 मिनट की सभी को एक विडियो दिखाई lसभी को जागरूक करने के लिए सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर महाराज ने समस्त विद्यालय परिवार का बहुत बहुत आभार प्रकट किया और सभी से कहां आप सभी अपने बच्चों को अवश्य राजेंद्र सिंह इंटर कालेज में पढ़ायें और संस्कार युक्त बनाये lहमारी बेटी महक और हमारा भतीजा ऋषि भी इसी विद्यालय में शिक्षा अध्ययन करतें हैं l इस मौके पर हृदयेश वर्धन सिंह, यशवर्धन सिंह, सुंदरम सिंह, बेला सिंह, रामपाल सिंह, रामबीर सिंह, बलराम सिंह, अनंगपाल सिंह, अमरपाल सिंह, दिनेश सिंह राठौड़, अरविंद सिंह भूरे, दिनेश लोधी, शिवरतन कश्यप, रामदीन कश्यप गोलू कठेरिया समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहें