मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी
आलोक कुमार तिवारी संवाददाता रीवा . लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शासकीय हाई स्कूल खड्डा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हर्दी कपसा तथा हाई स्कूल उमरी में विद्यार्थियों अध्यापकों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
महिला बाल विकास के सेक्टर उमरी, बरौ तथा मझगवां में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र पटेहरा में मतदाता जागरूकता रैली के साथ-साथ दीवार लेखन, रंगोली तथा महिलाओं के हाथों में मेहदी लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।