जसवन्तनगर में ओवर रेट से बेची जा रही शराब की शिकायत पर ठेकों की जांच की गई
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और आगामी त्यौहारों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी विवेक जावला और थाना निरीक्षक कपिल दुबे ने नगर के समस्त शराब ठेकों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक देशी शराब की दुकान पास लोग शराब पीते मिलने पर फटकार लगाई।
क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार जावला ने बताया कि बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर यह जांच की गयी। लोकसभा चुनाव में शांती व्यवस्था बनाये रखने औऱ अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने तथा शराब की दुकानों पर मिल रही ओवर रेट की शिकायतों के संबंध में यह जांच की गयी। इसके अतिरिक्त सुरक्षा की दृष्टि से भी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान शराब खरीदने वालों से भी पूछताछ की गयी, जिसमें किसी भी दुकान पर ओवर रेट की शिकायत नहीं पायी गई। सुरक्षा की दृष्टि से दुकानदारों से भी पूछताछ की गई। क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार जावला ने सेल्समैनों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी है शराब बिक्री के बाद दुकानों के सामने भीड़ एकत्रित न करें। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने कहा अगर शराब पीकर कोई उत्पात मचा रहा है और हंगामा कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।