रोज महंगा हो रहा है सोना, चढ़ रही है चांदी, पर क्यों? इस सवाल ने बड़े-बड़े जानकारों के दिमाग का कर दिया है दही
Why Gold Rate Increasing– एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल सोने का भाव 72000 तक जा सकता है. साल 2024 की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया था.
नई दिल्ली: दुनियाभर में सोने और चांदी का भाव (Gold-Silver Rate) लगातार महंगा होता जा रहा है. वैश्विक स्तर पर गोल्ड स्पॉट प्राइस 2339.60 डॉलर प्रति औंस हो चुका है. चांदी भी फिलहाल अपने तीन साल के उच्च स्तर पर ट्रेड कर रही है. भारत में भी सोने और चांदी का भाव पिछले कुछ समय से तूफानी तेजी लिए हुए है. पिछले सप्ताह भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,219 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 4,347 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार (5 अप्रैल) तक सोने का भाव बढ़कर 69,882 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 75,111 से बढ़कर 79,096 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.