लोक सभा आम निर्वाचन –2024 के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा आज विमर्श सभा कक्ष में सभी कोषांगो के नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: लोक सभा आम निर्वाचन –2024 के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा आज विमर्श सभा कक्ष में सभी कोषांगो के नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी कोषांगो द्वारा की गई तैयारियों की अद्धतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कोषांग निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें। बैठक में कार्मिकों की उपलब्धता, मतदान कर्मियों का फर्स्ट रेण्डमाइजशन,मेडिकल बोर्ड का गठन,महिला–यूथ–पी डब्लू डी स्पेस्फिक बूथों को लेकर कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति, इभीएम का रेण्डमाइजेशन, फॉर्म 12डी इत्यादि की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि बढ़ती गर्मी /हिट वेव को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी मतदान केंद्रों पर ए एम एफ की सुविधा देख लें। डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता हर–हाल में बहाल रखें।
बैठक में वाहनों की उपलब्धता,वाहनों की टैगिंग,अर्धसैनिक बलो का आवासन, सामग्री कोषांग, ई भी एम, पोस्टल बैलट, एकल खिड़की,मीडिया कोषांग एवं अन्य कोषांगो की समीक्षा की गई। निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर नजर रखे। अफवाहों एवं भ्रामक सूचना पर कड़ी कारवाई करें।लाउडस्पीकर एक्ट का अक्षरशः अनुपालन करवाएं। बैठक में डीडीसी मनन राम सहित सभी कोषांगो के नोडल/वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।