पुणे के रसायु कैंसर क्लिनिक का उत्तराखंड राज्य सरकार के साथ आयुर्वेद और कॅन्सर उपचार के बारें में सामंजस्य करार
डीएस तोमर संवाददाता पुणे : आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल के साथ आयुर्वेद पद्धतियों को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, आयुष मंत्रालय (उत्तराखंड सरकार) के तत्वावधान में उत्तराखंड आयुर्वेद विद्यापीठ ने हाल ही में पुणे स्थित रसायु कैंसर क्लिनिक के साथ एक सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर किए हैं. इस सहयोग का उद्देश्य उत्तराखंड में आयुष के सरकारी डॉक्टरों को आयुर्वेद और कैंसर में विशेष प्रशिक्षण के साथ सशक्त बनाना है, जो न केवल रसायु के लिए नहीं बल्कि आयुर्वेद के व्यापक क्षेत्र के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. इस अवसर पर रसायु कैंसर क्लिनिक पुणे के आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें वैद्य डॉ. योगेश बेंडाळे, वैद्य डॉ.अविनाश कदम और वैद्य डॉ. प्रियंका शिरोले ने हिस्सा लिया.
इस कार्यशाला का उद्घाटन आयुष और आयुष शिक्षण शासन – उत्तराखंड के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे इनकी उपस्थिती में किया गया. रसायु ग्रुप पुणे के अध्यक्ष वैद्य योगेश बेंडाळे, उत्तराखंड आयुर्वेद विद्यापीठ के कुलगुरू प्रा.डॉ.ए.के. त्रिपाठी,कुलसचिव डॉ.अनुप गख्खड, सहाय्यक औषध नियंत्रक डॉ.कृष्ण कुमार पांडे ,उत्तराखंड आयुर्वेद विद्यापीठ संशोधन विभाग के अधिष्ठाता डॉ.अजय गुप्ता ,रसायु ग्रुप के संशोधन व शिक्षण विभाग के प्रमुख डॉ.अविनाश कदम इस दौरान उपस्थित थे. कार्यक्रम में उत्तराखंड के आयुर्वेद वैद्यकीय अधिकारी उपस्थित थे.