
६२ वे नॅशनल मरिटाईम डे पर विशेष कार्यक्रम सम्पन्न
पुणे : पुणे स्थित सागरी क्षेत्र की संघटना, कंपनी ऑफ मास्टर मरिनर्स (सीएमएमआय), इन्स्टिट्युट ऑफ मरिन इंजिनिअर्स इंडिया (आयएमईआय), इंडियन मरिटाईम फाऊंडेशन (आयएमएफ) और महाराष्ट्र मास्टर्स मरिनर्स असोसिएशन की ओर से हाल ही में पीवायसी पुणे में ६२ वे नॅशनल मरिटाईम डे के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पश्चिम नौदल के पूर्व प्रमुख वाईस ॲडमिरल (निवृत्त) विनोद पसरिचा उपस्थित थे. इसके साथ मरिटाईम फाऊंडेशन के अध्यक्ष कॅप्टन आनंद दीक्षित, इन्स्टिट्युट ऑफ मरिन इंजिनिअर्स इंडिया, पुणे के अध्यक्ष और पूर्व मुख्य अभियंता संजीव ओगले, कंपनी ऑफ मास्टर मरिनर्स (सीएमएमआय) के अध्यक्ष कॅप्टन मिलिंद फडणीस, सीएमएमआय के सचिव कॅप्टन किरण जोशी और सीएमएमआय के संस्थापक सदस्य एवं इंडियन कोस्टल कॉन्फरन्स असोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कॅप्टन सुधीर सुभेदार इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे.
इस दौरान कॅप्टन आर.हजरनवीस, कॅप्टन उन्मेष अभ्यंकर, कॅप्टन विजय बर्वे, प्रमुख अभियंता आर.डी.भावे यह सागरी क्षेत्र में काम करने वाले वरिष्ठ व्यावसायियों का उन्होंने इस क्षेत्र में दिए योगदान के लिए पश्चिम नौदल के माजी प्रमुख वाईस ॲडमिरल (निवृत्त) विनोद पसरिचा के हाथो सम्मान किया गया.