जिलाधिकारी ने किया पैक्स जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण
सीतामढी : निरीक्षण के क्रम में पाई गई खामियों के मद्देनजर दिए सख्त कार्रवाई करने का संकेत
जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को और दुरुस्त करने एवं लाभुकों को ससमय खाद्यान्न की उपलब्धता की स्थिति से अवगत होने के मद्देनजर जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय ने आज रीगा प्रखंड के नथुनी साह पैक्स जन वितरण केंद्र गनेशपुर
बभनगांवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की साथ ही उपलब्ध खाद्यान्न की भौतिक स्थिति का जांच भी किया। जांच के क्रम में सूचना पट्ट नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की। जिलाधिकारी ने जांच के क्रम में कुल
कार्डधारी एवं कुल लाभुकों की संख्या के बारे में पूछा ,गेहूं और चावल का उठाव,पिछले माह का अवशेष, माप–तौल का लाइसेंस इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गोदाम में उपलब्ध खाद्धान की बोरो की गिनती भी करवाई। जांच के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की एवं खाद्यान्न की उपलब्धता के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि एम ओ के माध्यम से उक्त केंद्र की जांच एवं लाइसेंस का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि *आम जन को खाद्यान्न की उपलब्धता की दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर उसे गंभीरता से लिया जाएगा।* मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह रिगा प्रखंड विकास अधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।