अपराधइटावा

इटावा पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़

इटावा पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़

विशाल समाचार संवाददाता इटावा:इटावा पुलिस द्वारा लखना देवी मन्दिर में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं से कीमती जेवरात एवं अन्य सामग्री को चोरी करने वाले गैंग को किया गया गिरफ्तार ।
गैंग में शामिल कुल 14 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से चोरी किये गये चैन एवं मंगलसूत्र अनुमानित कीमत ( लगभग 09 लाख रूपये ) किये गये बरामद ।
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

घटना का संक्षिप्त विवरण में थाना बकेवर क्षेत्र अन्तर्गत लखना में ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर मेला लगता है जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश से दर्शनार्थी माता रानी के दर्शन करने भारी संख्या में आते हैं इसी क्रम में 13.04.2024 को भी भारी संख्या में दर्शनार्थी माता के दर्शन के लिये आये थे एवं मन्दिर परिसर में भारी मात्रा में भीड़ थी इसी दौरान कुछ महिलाओं ने लगभग 10 -11 महिलाओं की चेन एवं मंगलसूत्र चोरी कर लिये ।
जिसके सम्बन्ध में वादी अरूण कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी दुर्गा नगर उखर्रा रोड राजपुर चुंगी थाना सदर जनपद आगरा से भी किसी महिला द्वारा उनकी चैन चोरी कर ली जिसके सम्बन्ध में थाना बकेवर पर तत्काल मु०अ०सं० 117/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण में थाना बकेवर कालिका देवी मन्दिर पर हो रही चोरी के सम्बन्ध में सक्रिय चोर गिरोह गिरफ्तारी एवं अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 14.04.2024 को थाना बकेवर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये लखना कालिका देवी मन्दिर पर लगे मेले से अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह की सदस्य कुल 14 महिलाओं को समय 17.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ताओं की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 07 सोने की चैन एवं 04 मंगलसूत्र बरामद किये गये । जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने मिलकर लखना देवी मन्दिर पर दर्शन करने आये दर्शनार्थियों से चोरी किये हैं ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बकेवर पर पंजीकृत मु०अ०सं० 117/2024 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्ता 

1.रवीना निवासी धूमनगंज थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज उम्र 40 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)
2.रेश्मा निवासी रेलवे क्रॉसिंग स्टेशन के पास थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज उम्र 18 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)
3.कविता निवासी लोहिया नगर थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़ उम्र 40 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)
4.विनीता निवासी लोहिया नगर थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़ उम्र 60 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)
5.कावित्री निवासी नगला खुशहाली थाना शाहगंज भट्टे के पास जनपद आगरा उम्र 30 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)
6. सावित्री निवासी नगला खुशहाली शाहगंज भट्टे के पास थाना शाहगंज जनपद आगरा उम्र 23 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)
7.सुलेखा निवासी नगला खुशहाली शाहगंज भट्टे के पास थाना शाहगंज जनपद आगरा उम्र 23 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)
8.स्वाती निवासी नगला खुशहाली शाहगंज भट्टे के पास थाना शाहगंज जनपद आगरा उम्र 20 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)

9.आकांक्षा निवासी नगला खुशहाली शाहगंज भट्टे के पास थाना शाहगंज जनपद आगरा उम्र 35 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)

10.मुन्नी निवासी पृथ्वीराज पाठक हल्की सिनेमा के पास थाना शाहगंज आगरा उम्र 26 वर्ष । *( काल्पनिक नाम)*
11.कनिका निवासी फूलपुर रेलवे क्रॉसिंग स्टेशन के पास थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज उम्र 30 वर्ष । *( काल्पनिक नाम)
12. हेमलता निवासी फूलपुर रेलवे क्रॉसिंग स्टेशन के पास थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज उम्र 25 वर्ष । *( काल्पनिक नाम)
13.रोशनी निवासी शेरावाली थाना किशनगढ़ जनपद उन्नाव उम्र 20 वर्ष । ( काल्पनिक नाम)
14. मिनाक्षी निवासी ग्राम धरौली जनपद उन्नाव उम्र 25 वर्ष ।( काल्पनिक नाम)

बरामदगी अनुमानित कीमत (लगभग 09 रूपये )
1. 07 चैन सोने की ( मेले से चोरी की गयी ),
2. 04 मंगलसूत्र ( मेले से चोरी की गयी )
पुलिस टीम में निरी० श्री राकेश कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर, उ०नि० ललित कुमार, उ०नि० इन्द्रेश कुमार, उ०नि० विनय कुमार द्विवेदी, हे०का० विजय दीक्षित, का० परवेन्द्र, का० रवि गुप्ता, का० सोनू, का० राघवेन्द्र, म०का० संगम यादव, म०का० निर्मल शर्मा, म०क० अकांक्षा तिवारी ।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button