रीवा

गंभीर अनियमितता में बिलाबाँग स्कूल रीवा का कार्यालय किया गया सीज  

गंभीर अनियमितता में बिलाबाँग स्कूल रीवा का कार्यालय किया गया सीज

 

विशाल समाचार संवाददाता रीवा :शासन द्वारा निजी स्कूलों को उनकी स्कूल ड्रेस के अलावा किसी अन्य सामग्री पर स्कूल का नाम अथवा लोगो अंकित न करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही स्कूल से किताबों, कॉपी तथा अन्य सामग्री की बिक्री न करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश का पालन न करने तथा स्कूल का नाम लिखे लोगो लगे बैगों की बिक्री करते पाए जाने पर बिलाबाँग स्कूल चोरहटा रीवा के प्राचार्य का कक्ष एवं कार्यालय सीज कर दिया गया है। 

शासन द्वारा स्कूल ड्रेस के अलावा अन्य किसी भी सामग्री में स्कूल का नाम अंकित न करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में कई अभिभावकों द्वारा बिलाबाँग स्कूल के नाम लिखे तथा मोनो लगे बैग अग्रसेन बुक डिपो द्वारा बिक्री की शिकायत की गई। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मामले में संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर जाँच के निर्देश दिए। टीम द्वारा अग्रसेन बुक डिपो के संचालक से इस संबंध में बयान लिया गया। बयान में बताया गया कि बिलाबाँग स्कूल के बैग स्टीफन स्टोन एकेडमी द्वारा सप्लाई किए जा रहे हैं। इस कंपनी का पता बिलाबाँग स्कूल दर्ज मिला। टीम द्वारा मौके पर जाँच करने पर स्टीफन स्टोन एकेडमी कहीं संचालित नहीं पाई गई। प्राथमिक रूप से स्पष्ट हुआ कि इसका संचालन बिलाबाँग स्कूल से ही किया जा रहा है। प्रिंसिपल कक्ष के पीछे के कक्ष में स्कूल का नाम लिखे एवं लोगो लिखे कई बैग बरामद किए गए। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य एरिक स्वामी तथा स्कूल के संचालक अंकुर काकवानी एवं आशीष काकवानी को नोटिस दिया गया। इनके द्वारा नोटिस का उत्तर नहीं दिया गया है। स्टीफन स्टोन एकेडमी से जुड़े कागजात जाँच पूरी होने तक सुरक्षित रखने के लिए प्रिंसिपल का कक्ष तथा कार्यालय सीज कर दिया गया है। यह कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी तथा तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला द्वारा की गई। कार्यवाही के समय थाना प्रभारी चोरहटा भी उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button