सीतामढ़ी

जिलाधिकारी रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा सभी कोषांगों की समीक्षा की गई एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन के आयोजन के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

जिलाधिकारी रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा सभी कोषांगों की समीक्षा की गई एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन के आयोजन के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए गए।

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सहभागिता पूर्ण आयोजन के मद्देनजर आज विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा सभी कोषांगों की समीक्षा की गई एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन के आयोजन के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में ई वी एम कोषांग,कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग ,स्वीप कोषांग ,व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग एवं डिस्पैच सेंटर से सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी प्रखंड विकास अधिकारी एवं एआरओ को निर्देशित किया गया कि आयोग के गाइडलाइन के अनुसार डिस्पैच सेंटर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।डिस्पैच से सम्बंधित आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। निर्देश दिया गया कि जिले में चिन्हित कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों एवं वॉनेरबल टोलों पर सभी पदाधिकारी विजिट करें। अगले सप्ताह से चिन्हित सभी मतदान केंद्रों एवं वॉनेरबल टोलो पर स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी विजिट करेंगे। उन केंद्रों एवं टोलों पर विजिट करते हुए आम मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा।

निर्देश दिया गया कि जिले में जितने भी चेक पोस्ट /नाका बनाए गए हैं वहां पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। वाहन चेकिंग का सघन अभियान के साथ शराब की आवा-जाही पर पूर्णतः अंकुश लगाई जाए। निर्देश दिया गया की 18 अप्रैल से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है उसमें सभी एआरओ भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ठोस प्रशिक्षण दिया जाए ताकि निर्वाचन कार्य मे लगे कर्मी बेहतर तरीके से निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करा सकें। निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान दी जाय। सभी तरह के प्रपत्रों एवं ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिग दी जाय। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशिक्षण कार्य जितना पुख्ता होगा निर्वाचन उतना ही सफलतापूर्वक संपन्न होगा। स्ट्रांग रूम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देख लें। चिन्हित चेक पोस्टों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की दिशा में तत्काल कार्रवाई की जाए। स्टेटिक निगरानी टीम जिले के मुख्य मार्गो, जिले और राज्य के मुख्य सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट पर अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुएं, भारी मात्रा में नगदी और असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखते हुए उसकी पूर्ण वीडियोग्राफी कर जांच करेगी। अवैध सामग्रियों की आवाजाही की बढ़ती संभावनाओं के आलोक में स्टैटिक निगरानी टीम पूरी प्रतिबद्धता और सतर्कता के साथ कार्य करेगी। मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और गति देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता राजस्व ,अपार समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं अनुमंडल अधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button