जिलाधिकारी सीतामढ़ी, रिची पांडे की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में कृषि टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: जिलाधिकारी सीतामढ़ी, रिची पांडे की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में कृषि टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा निर्धारित एजेंडा के विरुद्ध अद्धतन प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा गरमा फसलों यथा:– मूंग, उड़द ,मक्का के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों की स्थिति की जानकारी दी गई जिलाधिकारी ने कहा कि दाल प्रोसेसिंग यूनिट संस्थापन की संभावना को तलाशे।इस दिशा में आवश्यक कारवाई करें। जिला कृषि अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि मोटे अनाज के उत्पादन के लिए 79 क्लस्टर का चयन किया जा रहा है जिसमें ₹4000 का प्रति एकड़ अनुदान है। इसके अलावा मिट्टी नमूना, कृषि यांत्रीकरण ,जैविक खेती, किसान सम्मान निधि इत्यादि की जानकारी कृषि विभाग के द्वारा दी गई। नलकूप विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग की उपलब्धियों पर असंतोष व्यक्त करते हुए नाराजगी प्रकट की। साथ ही निर्देश दिया कि प्रखंड एवं पंचायत वार नलकूपों की अद्धतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बंद पड़े नलकूपों को यथाशीघ्र चालू किया जाए ताकि किसानों का इसका लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त उद्यान विभाग एवं मत्स्य विभाग की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला जन संपर्क पदाधिकारी ,जिला मत्स्य पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।