उत्तर प्रदेश :
समाजवादी पार्टी नेता व सांसद आजम खान ( कोरोना) संक्रमित है। जब उन्हें इलाज के लिए लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KMU) रेफर किया गया तो उन्होंने जाने से साफ मना कर दिया। आपको बता दें कि सीतापुर जेल में बंद खान और उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित है। 29 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आने के बाद जेल में उन्हें अलग कमरे में आइसोलेट(Isolate) कर दिया गया था।
एंबुलेंस जेल के गेट पर पहुंची थी
सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि जब यूपी पुलिस आजम खान को सीतापुर स्थित जेल से इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू ले जाने के लिए पुलिस(Police) अधिकारियों के साथ एंबुलेंस जेल के गेट पर पहुंची थी। तब आजम खान ने जाने से मना कर दिया।
आजम खान को अच्छे इलाज के रविवार रात को सीतापुर से लखनऊ के केजीएमयू शिफ्ट करना तय था। जिसके लिए शाम से ही जेल के मुख्य गेट पर एम्बुलेंस के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
रात तकरीबन 1 बजे(1Am) अधिकारियों को अपनी तबियत में सुधार बताते हुए आजम खान ने जाने से मना कर दिया। इसके बाद सुरक्षा में मौजूद एम्बुलेंस समेत पुलिसकर्मी वापस लौट गए।
- सड़क के रास्ते जाने से मना कर दिया
हालांकि की पुलिस अधिकारियों के लाख समझाने पर भी वह लखनऊ शिफ्ट नही हुए और अंत मे उन्होंने सड़क के रास्ते जाने से मना कर दिया। फ़िलहाल वह सीतापुर जेल में ही आइसोलेट है। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व सांसद ने लिखित में जानकारी दी है वह एकदम स्वस्थ हैं और उन्हें भर्ती नही होना है।
फरवरी 2020 को ही आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया था। साथ ही उनका बेटा अब्दुल्ला आजम भी जेल में बंद है। आपको बता दे कि 27 फरवरी 2020 को सांसद को उसके परिवार (पत्नी और बेटे) के साथ सीतापुर की जेल में शिफ्ट किया गया था।
आपको बता दे करीब 80 से ज्यादा मुकदमों में आजम की पत्नी व रामपुर सदर सीट से विधायक(MLA) तंजीन फातिमा को जमानत मिल गई थी लेकिन आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को जमानत नही मिल पाई थी।