अपराधइटावा

इटावा पुलिस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड

सराहनीय कार्य
इटावा पुलिस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड

इटावा विशाल समाचार संवाददाता:
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले 02 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों (HS. NO-82A,HS. NO 12B) को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, किए गए अपराधी से
कब्जे से 11 निर्मित, 02 अर्ध निर्मित अवैध तंमचे, 01 अधिया रायफल, 02 देशी रायफल, 02 अर्धनिर्मित अधिया 12 बोर, 09 जिन्दा कारतूस एवं शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण, उनकी बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 20.04.2024 को थाना ऊसराहार पुलिस टीम द्वारा थाना ऊसराहार क्षेत्रान्तर्गत भरतिया अण्डर पास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति गडरियान की मडैया ग्राम को जाने वाले रास्ते पर खाली पडे खंडहर के पीछे अवैध तमंचे बना रहे है एवं पुराने तमंचों की मरम्मत कर रहे हैं। पुलिस टीमों द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यावाही करते हुये 02 व्यक्तियों को कुदरैल के गोल चक्कर से गडरियान की मडैया ग्राम को जाने वाले रास्ते पर खण्डहर के पास से समय करीब 21:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण
1. सरवेन्द्र यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी नगला दुली थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र करीब 38 वर्ष
2. ललित उर्फ चिरैया पुत्र विश्राम सिंह निवासी नगला दुली थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र करीब 28 वर्ष ।
नोट गिरफ्तार अभियुक्तगण अभ्यस्त किस्म के अंतर्जनपदीय अपराधी/हिस्ट्रीशीटर(HS. NO-82A, HS. NO -12B) है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी लूट, हत्या, अपहरण जैसे आपराधिक कृत्य के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी ।

बरामदगी-
1. 10 अवैध तमन्चा 315 बोर
2. 01 अवैध तमन्चा 12 बोर
3. 01 अवैध अधिया रायफल 315 बोर
4. 02 अवैध देशी रायफल 315 बोर
5. 02 अवैध अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर
6. 02 अवैध अर्धनिर्मित अधिया 12 बोर
7. 09 अवैध नाल 315 बोर
8. 05 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर
9. 04 अवैध जिन्दा कारसूत 12 बोर
10. 02 आरी लोहा काटने वाली मय ब्लैड
11. 03 रेती सादा
12. 02 रेती तिकोनी
13. 02 सडासी
14. 02 प्लास
15. 02 कटर
16. 02 निहायी (लोहा गाटर)
17. 02 निहानी
18. 01 रूदा लकडी छीलने वाला लोहे का
19. 02 हथौडी
20. 13 छैनी लोहा छोटी –बडी
21. 10 लोहे की कील एक तरफ चपटी दूसरी तरफ पिटी हुयी
22. 05 सुम्मी लोहा छोटी
23. 01 सुम्मी लोहा बडी
24. 04 पेंचकस छोटे बडे
25. 01 बांका लोहे का
26. 01 धौकनी(पंखा) मय हैण्डिल लगा हुआ
27. 04 रेगमाल के टुकडे
28. 01 बेन्च वाइज लाल रंग
29. 01 जमूडा लाल रंग
30. 01 धार बनाने वाला पत्थर
31. कोयला साबुत 04 किलो
32. कोयला जला हुआ 01 किलो

पुलिस टीम श्री बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ०नि० संजय सिंह, उ०नि० मंगल सिंह, हे०का०बबलू अली, हे०का० रंजीत सिंह, हे०का० संजय सिंह, का० दीपेन्द्र सिंह, का० हेमराज सिंह, का० अंकुश वर्मा ।
नोट उक्त पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button