सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के पश्चात निर्वाचन से संबंधित एवं विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गये
सीतामढ़ी विशाल समाचार:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के पश्चात निर्वाचन से संबंधित एवं विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए ।प्रथम चरण के चुनाव के पश्चात किन-किन बिंदुओं पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है उन सभी बिंदुओं पर विस्तृत एवं स्पष्ट निर्देश दिया गया। वेबकास्टिंग हेतु चिन्हित मतदान केंद्र एवं भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यकता मूलभूत सुविधा को सुनिश्चित करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। शेड, पेयजल बैठने की व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। मतदान केंद्र वार कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों हेतु क्रियान्वित माइक्रो स्वीप प्लान की समीक्षा की गई। पोल टाइमिंग का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही होम वोटिंग हेतु कार्य योजना की समीक्षा की गई।मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर/ स्वयंसेवकों की उपलब्धता इत्यादि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। पर्सनल कम्युनिकेशन, डोर टू डोर कैंपेन ,हर घर दस्तक अभियान के भी समीक्षा की गई। फर्स्ट वोटर ,महिला एवं युवा मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए गए ।