स्वीप कोषांग के तत्वाधान में आज मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का किया गया है आयोजन।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आरबीएसके के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए किया रवाना
विभिन्न प्रखंडों में आईसीडीएस ,जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा अन्य स्टेक होल्डर के द्वारा की गई महत्वपूर्ण गतिविधियां
सीतामढ़ी (कुणाल किशोर ): जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा आरबीएसके के 22 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों को रवाना किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त मनन राम एवं जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह तथा डीसीएम समरेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित थे। उपरोक्त वाहनों के द्वारा प्रखंड और पंचायत में जाकर गीत और संगीत के माध्यम से आम मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि *नियमित तौर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।शत– प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाने की दिशा में तमाम तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिले वासियों से मेरा अपील है कि मतदान के दिन अपने घरों से निकले और अपना बहुमूल्य मत देकर लोकतंत्र के जड़ को मजबूत करें।
वही आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में आईसीडीएस ,जीविका नेहरू युवा केंद्र,प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा अन्य स्टेक होल्डर के द्वारा कार्टून प्रतियोगिता, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता, रैली ,प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। उनके द्वारा मतदान केंद्र स्तर पर भी डोर टू डोर विजिट कर आम मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया।