मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन संपन्न
प्रेक्षक और रिटर्निंग आफीसर की उपस्थिति में हुआ तृतीय रेण्डमाइजेशन
रीवा आलोक कुमार तिवारी: लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। रीवा और मऊगंज जिले के 2014 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम व्हीव्हीपैट मशीन से मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए तैनात मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में संपन्न किया गया।
रेण्डमाइजेशन के बाद मतदान केन्द्रवार मतदान दलों का निर्धारण किया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल की उपस्थिति में मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन किया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल द्वारा रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही संपन्न की गई। उल्लेखनीय है कि रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए 2014 मतदान दलों तथा 201 रिजर्व दलों का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा सभी एआरओ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।