लोकसभा आम निर्वाचन ,2024 के अंतर्गत 5 –सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु 26 अप्रैल 2024 से दिनांक 03–05– 2024 तक 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न के बीच नाम निर्देशन का कार्य होगा
सीतामढ़ी विकेश कुमार पुर्वे: लोकसभा आम निर्वाचन ,2024 के अंतर्गत 5 –सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु 26 अप्रैल 2024 से दिनांक 03–05– 2024 तक 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न के बीच नाम निर्देशन का कार्य होगा। नाम निर्देशन पत्र दिनांक 26.4.2024 ,29 .4. 2024 ,30. 4. 2024
02 –05 –2024 एवं 03–05 –2024 को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक दाखिल किया जाएगा।
नामांकन नाम निर्देशन से संबंधित विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया।
लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। इस हेतु समाहरणालय एवं उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की
प्रतिनियुक्ति की गई है।नाम निर्देशन अवधि में भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से सीतामढ़ी समाहरणालय के आसपास ड्रॉप गेट का निर्माण कराया जा रहा है। प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल 9:30 बजे पूर्वाह्न में अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएंगे एवं नाम निर्देशन के समाप्ति विधि व्यवस्था संधारण में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। मर्यादा पथ के दक्षिणी छोर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी हनुमान मंदिर के सामने पूरब स्थित मिठाई की दुकान का पिछला (पूर्वी)द्वार उक्त अवधि में बंद रहेगा ताकि वहां से अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश बेरेकेडिंग के अंदर नहीं हो सके। समाहरणालय के सामने एवं आसपास की सभी दुकान को 3:00 तक बंद करने का निर्देश दिया गया है।नाम निर्देशन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में किसी भी अभ्यर्थी को तीन से ज्यादा वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी । नाम निर्देशन में आचार संहिता के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था पर नजर रखने एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखने हेतु प्रत्येक प्रतिनियुक्ति स्थल पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। नामांकन के दौरान अवैध राशि वितरण, निर्वाचकों को प्रलोभन देने वाले अन्य किसी सामग्री के वितरण, अवैध शराब, अवैध शस्त्र ,अवैध वाहनों के परिचालन के विरुद्ध सख्ती बरतने के मद्देनजर उड़न दस्ता दल एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम अपने-अपने क्षेत्र में तत्परता पूर्वक विशेष निगरानी रखेगी। नाम निर्देशन की अवधि में समाहरणालय परिसर में अग्निशमन वाहन यंत्र ,अग्निशमनकर्मी , एंबुलेंस की व्यवस्था तथा मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी। आज के ब्रीफिंग में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नाम निर्देशन की प्रक्रिया में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे एवं निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेंगे।