खुले बोरवेल की सूचना देने पर मिलेगा एक हजार का ईनाम
बोरवेल खले पाए गए तो मालिक पर दर्ज होगी एफआईआर कलेक्ट
रीवा विशाल समाचार: जिले भर में अभियान चलाकर अनुपयोग और खुले बोरवेल बंद कराए जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत तथा पीएचई विभाग एवं शहरी क्षेत्रो में नगरीय निकाय बोरवेलों का सर्वेक्षण कर रहे है। अनुपयोगी तथा खुले बोरवेलों को बंद कराया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए जिले में हेल्पलाइन नम्बर पर खुले बोरवेल, नलकूप एवं ट्यूबवेल के संबंध में जानकारी दी जा सकती है। इसका मोबाइल नम्बर 7648862100 है। इस पर खुले बोरवेल की फोटो अथवा वीडियों सहित सूचना देने वाले को एक हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। साथ ही बोरवेल के मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र रविकांत पाण्डेय को इस कार्य के लिए नोडल नियुक्त किया गया