यदि आपके पास मतदाता पर्ची नहीं पहुँची है तो निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 1950 एवं 05688-250026, 297655 पर सम्पर्क स्थापित कर मतदान की जानकारी प्राप्त कर सकते है
बीएलओ का काम है घर घर जाकर मतदान पर्ची से दें..?
इटावा विशाल समाचार: उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि 41 इटावा लोकसभा क्षेत्र में सम्मिलित 200 इटावा विधानसभा क्षेत्र एवं 201 भरथना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की जाती है कि दिनांक 13.5.2024 को होने वाले मतदान में अवश्य भाग लें यदि आपके पास मतदाता पर्ची नहीं पहुँची है तो निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 1950 एवं 05688-250026, 297655 पर सम्पर्क स्थापित कर मतदान की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त समस्त मतदेय स्थलों पर मतदान के दिनांक को सम्बन्धित बूथ का बी०एल०ओ० बूथ पर स्थापित हेल्प डेस्क पर उपस्थित रहेगें जिनके पास उस बूथ की मतदाता सूची भी उपलब्ध होगी जिसमें आप अपने नाम व मतदाता क्रमांक के बारे में जानकारी ले सकते है।