इटावा की 420 पोलिंग पार्टियों तथा विधान सभा क्षेत्र-भरथना की 470 पोलिंग पार्टियों को अपरान्ह 01-00 बजे तक नवीन मण्डी ,इटावा से निर्धारित मतदेय स्थलों के लिये रवाना करा दिया गया
इटावा विशाल समाचार : जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी(कार्मिक),एस० कृश्णा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सम्पन्न कराये जाने हेतु विधान सभा इटावा की 420 पोलिंग पार्टियों तथा विधान सभा क्षेत्र-भरथना की 470 पोलिंग पार्टियों को अपरान्ह 01-00 बजे तक नवीन मण्डी ,इटावा से निर्धारित मतदेय स्थलों के लिये रवाना करा दिया गया है पोलिंग पार्टी रवाना करने में किसी प्रकार की कोई षिकायत या व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है अर्थात सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने क्षेत्र में निश्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्विघ्न रूप से निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने हेतु प्रस्थान की गयी हैं।