न्यायालयीन प्रकरणों में जवाब-दावा तत्काल दायर करें – कलेक्टर
रीवा अनिल सिंह संवाददाता: विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण उच्च न्यायालय में लंबित हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में जवाब-दावा तत्काल दायर करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि शासकीय अधिवक्ता से संपर्क करके लंबित प्रकरण के संबंध में विधि के अनुकूल उचित अभिलेखों सहित जवाब-दावा तैयार कराएं। इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपस्थित करें। प्रत्येक न्यायालयीन प्रकरण के लिए ओआईसी की नियुक्ति भी अनिवार्य रूप से कराएं। जिन प्रकरणों में न्यायालय द्वारा आदेश पारित कर दिए गए हैं उन आदेशों का तय समय सीमा में पालन सुनिश्चित करें। इसका प्रतिवेदन भी न्यायालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। समय सीमा में जवाब-दावा प्रस्तुत न करने वाले प्रभारी अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
।