मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पांडेय के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को मर्यादा पथ से हरी झंडी रवानगी की गई
सीतमढी विशाल समाचार: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सीतामढ़ी जिले में मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि के उद्देश्य से स्वीप सीतामढ़ी के द्वारा जिला स्तर से लेकर प्रखंड एवं पंचायत तथा मतदान केंद्र स्तर तक मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पांडेय के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को मर्यादा पथ से हरी झंडी रवानगी की गई। उक्त रैली जिलाधिकारी आवास से समाहरणालय एवं
V2 मॉल होते हुए शंकर चौक के आगे जाकर समाप्त हुई।रैली में मुख्य रूप से आईसीडीएस से संबंधित सेविका/ सहायिका,डीपीओ आई सी डी एस एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सीतामढ़ी जिला में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है। हर घर दस्तक कार्यक्रम पर विशेष फोकस किया गया है।इसके साथ ही जिला स्तर पर, विशेष कर शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला स्तर पर 16 मई को स्टेट स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम 14 मई को होना था।निर्वाचन विभाग द्वारा तय शेड्यूल में तब्दीली की गई है।अब उक्त कार्यक्रम का आयोजन 16 मई को होगा।