निर्वाचन कराने तथा सुचारू पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के उद्देश्य से समाहरणालय सीतामढ़ी स्थित विमर्श कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया
सीतामढी विशाल समाचार: लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर स्वच्छ, निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण तथा प्रभावकारी ढंग से निर्वाचन कराने तथा सुचारू पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण के उद्देश्य से समाहरणालय सीतामढ़ी स्थित विमर्श कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में यथा:– 6 बजे पूर्वाह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक, 2:00 बजे अपराह्न से 10:00 बजे रात्रि तक एवं 10:00 बजे रात्रि से 6:00 बजे पूर्वाह्न तक संचालित रहेगा। नियंत्रण कक्ष 18 मई 2024 से 21 , मई 2024 एवं 23 मई 2024 से 26 मई 2024 तक एवं 3 जून 2024 से 5 जून 2024 तक कार्यरत रहेगा।
सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र के लिए
बथनाहा–06226–250316
परिहार–06226–250317
सुरसंड–06226–250318
बाजपट्टी–06226–250319
सीतामढ़ी–06226–250320
रुन्नीसैदपुर–06226–250321
शिवहर संसदीय क्षेत्र
रीगा–06226–250316
बेलसंड–06226–250317