
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी के द्वारा बथनाहा प्रखंड के किशनपुर गांव में विजिट किया गया
सीतामढ़ी विशाल समाचार: जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी के द्वारा बथनाहा प्रखंड के किशनपुर गांव में विजिट किया गया।उनके द्वारा स्वयं गांव के सभी आयु वर्ग के मतदाताओं से संपर्क स्थापित किया गया। जिलाधिकारी ने मतदान के दिन वोट देने हेतु सभी योग्य मतदाताओं को आमंत्रित किया। स्वयं जिलाधिकारी के द्वारा मतदाताओं को आमंत्रण पत्र दिया गया। उन्होंने अनुरोध किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के दिन आप सभी अपने घर से निकलें और अपने निकट के मतदान केंद्र पर जाकर वोट अवश्य गिराए। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी सहभागिता जरूरी है। कहा कि एक–एक वोट का महत्व होता है। अतः आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपना मत देकर लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करें। मौके पर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।