बहन की हत्या करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ,
कब्जे से 01 लोहे का तबा (आलाकत्ल ) किया गया बरामद ।
विशाल समाचार इटावा: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना भरथना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 20.05.2024 को वादिनी गीता देवी पत्नी किशन पाल निवासी महावीर नगर थाना भरथना जनपद इटावा द्वारा थाना भरथना पर तहरीरी सूचना दी गयी कि उनकी भतीजी आरती पत्नी राजीव उर्फ रिकूं रिस्ते सामान्य न होने के कारण अपने पति से अलग कस्वा भरथना के मुहल्ला रानीनगर में अपने भाई विजय के साथ रह रही थी आज रात्रि में आरती का पति राजीव उर्फ रिन्कू निवासी मानी कोठी थाना कुदरकोठ जनपद औरैया अपने 02 अज्ञात साथियों के साथ रानीनगर भरथना में आकर घर में घुसकर मेरी भतीजी आरती को सिर में हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी । सूचना पर तत्काल थाना भरथना पर मु0अ0सं0 111/2024 धारा 304 भादवि पंजीकृत किया गया ।
उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान विजय पुत्र राजवीर जो रिस्ते में आरती का भाई है का नाम प्रकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 23.05.2024 को थाना भरथना पुलिस द्वारा कस्बा भरथना में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मु0अ0सं0 111/2024 से सम्बन्धित विजय पुत्र राजवीर से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा घटना को स्वयं से कारित करना बताया जिस पर उसके घर रानीनगर से समय 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-1. विजय पुत्र राजवीर निवासी रानीनगर कस्बा भरथना जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष जाति कोरी ।
पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 111/2024 धारा 304 भादवि थाना भरथना जनपद इटावा ।
बरामदगी. 01 लोहे का तबा (आलाकत्ल) ।
पुलिस टीम निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह प्रभारी थाना भरथना,इटावा, उ0नि0 हाकिम सिंह , का0 सचिन ।