मात्र 24 घण्टे के अन्दर दहेज हत्या करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
विशाल समाचार इटावा: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना भरथना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 22.05.2024 को वादी हिन्दवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बसरेहर थाना बसरेहर द्वारा थाना भरथना पर सूचना दी गयी कि सुमित सिंह आदि 04 नामजद लोगों के द्वारा उसकी बेटी मानसी के साथ मारपीट कर फाँसी लगाकर हत्या कर दी गयी सूचना पर तत्काल थाना *भरथना पर मु0अ0सं0 113/2024 धारा 498ए/304बी एवं 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 23.05.2024 को थाना भरथना पुलिस द्वारा कस्बा भरथना में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 113/2024 से सम्बन्धित अभियुक्त सुमित भदौरिया पुत्र नरेन्द्र सिंह को कृष्णानगर चौराहे के पास से समय 10.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त सुमित सिंह भदौरिया पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी- कुँअरा थाना भरथना जनपद इटावा उम्र करीब 30 वर्ष
पंजीकृत अभियोक्त मु0अ0सं0 113/2024 धारा 498A/ 304B भादवि एवं 3/4 डीपी एक्ट थाना भरथना जनपद इटावा ।
पुलिस टीम- निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह प्रभारी थाना भरथना,इटावा, उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह ।