सीतामढ़ी

शिवहर संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन आगामी 25 मई 2024 को छठे फेज में होना है

शिवहर संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन आगामी 25 मई 2024 को छठे फेज में होना है

सीतामढ़ी विशाल समाचार: शिवहर संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन आगामी 25 मई 2024 को छठे फेज में होना है। उक्त संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी जिला का रीगा एवं बेलसंड विधानसभा में निर्वाचन होना है। जिलाधिकारी, श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी के द्वारा मतदान कार्य में लगाए गए पीठासीन पदाधिकारी, P1, P2, P3 के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया।

 

आज जिला पंचायत संसाधन केंद्र डुमरा में रीगा एवं बेलसंड विधान सभा के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर संबंधित मतदान कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस फोर्स को टैग कर दिया गया।कल सभी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे। जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की अहम जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान करने में अपनी महती भूमिका को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन को लेकर अपनी शुभकामनाएं भी प्रकट की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। अपने-अपने टैग किए गए पोलिंग स्टेशन से संबंधित कम्युनिकेशन प्लान को अच्छी तरह से समझ ले तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण भरोसा है कि आप पूरी गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि ईवीएम के मूवमेंट से संबंधित निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। बूथों पर उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाओं को देख ले। पोलिंग स्टेशन के जो भी मानक है उसको फॉलो करें । सीट प्लान का जो मानक है उसे मेंटेन करेंगे। वही पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन में सेक्टर पदधिक्कारीयों एवं पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज ही सभी पुलिस अधिकारी अपने मतदान केंद्र को विजिट कर लें। अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से समझ लें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ईवीएम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को मतदान के दिन क्या करें क्या ना करें से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां मुहैया कराई गई।मौके पर डीडीसी श्री मनन राम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, रीगा एवं बेलसंड विधान सभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button