प्रशिक्षण अच्छा होगा तो मतगणना सरलता से होगी – जिला निर्वाचन अधिकारी
मास्टर ट्रेनरों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण
रीवा विशाल समाचार: कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि मतगणना के लिए तैनात प्रत्येक व्यक्ति को मतगणना की प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दें। निर्वाचन आयोग के मतगणना संबंधी निर्देशों को पूरी तरह से अवगत कराएं। ईव्हीएम से मतगणना बहुत आसान है। निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने पर बिना किसी परेशानी के मतगणना संपन्न होगी। मास्टर ट्रेनर जितना अच्छा प्रशिक्षण गणना कर्मियों को देंगे उतनी ही सरलता से मतगणना होगी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीन के संचालन में कठिनाई को दूर करने तथा मतगणना एजेण्टों को डिस्प्ले पैनल दिखाने के संबंध में स्पष्ट निर्देश दें। प्रशिक्षण के दौरान गणना कर्मियों की शंकाओं का समाधान अवश्य करें।
मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण तथा सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ अमरजीत सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन की मतगणना 4 जून को होगी। मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में प्रात: 8 बजे से आरंभ होगी। इसमे तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 6 बजे गणना केन्द्र में पहुंचना होगा। रेण्डमाइजेशन के बाद गणना कर्मियों को विधानसभावार तथा टेबिलवार तैनाती की जाएगी। मनगवां विधानसभा क्षेत्र में 15 टेबिल तथा शेष विधानसभा क्षेत्रों 14-14 टेबिलों में मतगणना होगी। प्रत्येक टेबिल पर गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक तथा माइक्रो प्रेक्षक तैनात रहेंगे। प्रत्येक टेबिल में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, अन्य दलों तथा अन्य उम्मीदवारों के गणना एजेण्ट भी तैनात रहेंगे। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। डाक मतपत्र की गणना शुरू होने के 30 मिनट बाद ईव्हीएम से मतगणना शुरू होगी।
प्रशिक्षण देते हुए सुपर मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतगणना केन्द्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। केवल वैध प्रवेशपत्र धारियों को ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। मोबाइल फोन तथा अस्त्र-शस्त्र के साथ प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक चक्र की गणना के बाद इनकोर पोर्टल पर विधानसभावार उम्मीदवारों को मिले मत दर्ज किए जाएंगे। रिटर्निंग आफीसर तथा प्रेक्षक द्वारा हस्ताक्षर के बाद प्रत्येक चक्र में उम्मीदवारों को मिले मतों की घोषणा की जाएगी। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद गणना एजेंटों को भी इसकी प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। रैण्डम विधि से चुनी गई पाँच मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम व्हीव्हीपैट पर्चियों की भी गणना की जाएगी। गणना पूरी होने के बाद निर्धारित प्रारूप में चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। प्रशिक्षण में मतगणना प्रक्रिया से संबंधित निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एचजीआर त्रिपाठी तथा सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।