सादे कपड़ों में तैनात रहे पुलिसकर्मी, प्रदर्शनकारियों के मंसूबे किए फेल… पंजाब में पीएम मोदी की रैलियों के लिए सात लेयर सुरक्षा
पंजाब पुलिस गुरुवार और शुक्रवार को एक्शन में दिखी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के इरादे नाकाम कर दिए. नवंबर 2023 में, सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार पाए गए सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. निलंबित किए गए कर्मियों में बठिंडा के तत्कालीन एसपी गुरबिंदर सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार और प्रसोन सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर और सिंह जतिंदर सिंह, सब-इंस्पेक्टर जसवंत सिंह और एएसआई रमेश कुमार शामिल थे.
पंजाब पुलिस ने जनवरी 2022 की फिरोजपुर घटना से सबक लेते हुए, पीएम मोदी की रैलियों वाली जगहों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पंजाब पुलिस ने इस बार पटियाला, दीनानगर (गुरदासपुर) और जालंधर में सात स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया, जहां पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया. याद हो कि साल 2022 की जनवरी में पीएम मोदी फिरोजपुर पहुंचे थे, तब उनकी सुरक्षा में सेंध लगी थी और उनका काफिला 20 मिनट से अधिक समय तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था.