बेटे के जन्मदिन पर वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को भोजन कराया
इटावा विशाल समाचार: भरथना नगर में स्थित वृद्धाश्रम पर गुरुवार को दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष बाबा हर नारायण यादव द्वारा अपने पुत्र डा. अभिषेक यादव के जन्म दिन पर आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को पूरे सम्मान के साथ भोजन कराया गया।
बाबा हर नारायण ने बताया कि वे अपने बच्चों के जन्मदिन पर इस वृद्धाश्रम में आकर वृद्धजनों को भोजन कराकर बहुत ही आत्मीय सुख और संतोष अनुभव करते हैं और उन्हें भोजन कराकर ऐसा लगता है कि जैसे हमने अपने ही माता पिता को भोजन कराया हो। उन्होंने कहा कि वर्ष के बीच में वे अपने तीनों डॉक्टर बच्चों (दो पुत्रियों एवं पुत्र) के साथ यहां आकर सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराते हैं क्योंकि नर सेवा भी नारायण सेवा है।
भोजन करने के बाद सभी वृद्ध पुरुष महिलाओं ने बाबा हरनारायण, उनके परिजनों एवं साथ आए सहयोगियों को प्रसन्न होकर खूब आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिनेश कुमार, गौरीशंकर के अलावा संध्या देवी, आरती, छवि सहयोगी रहे।