जागतिक पर्यावरण दिन के अवसर पर पीआयसी द्वारा ‘सस्टेनेबल ॲन्ड क्लायमेट रेझिलियंट डेव्हलपमेंट फॉर इंडिया’ किताब का प्रकाशन
पुणे : जागतिक पर्यावरण दिन के अवसर पर पुणे इंटरनॅशनल सेंटर (पीआयसी) द्वारा प्रसिध्द शास्त्रज्ञ, पीआयसी के विश्वस्त व पीआयसी के एनर्जी एनव्हायरमेंट ॲन्ड क्लायमेट चेंज (ईईसीसी) संशोधन विभाग प्रमुख प्रा.अमिताव मल्लिक इन्होने संपादित किए ‘सस्टेनेबल ॲन्ड क्लायमेट रेझिलियंट डेव्हलपमेंट फॉर इंडिया’ इस पीआयसी के पहले स्वयंप्रकाशित किताब के प्रकाशन समारोह का आयोजन किया गया है. यह प्रकाशन समारोह बुधवार 5 जून 2024 को सुमंत मुळगावकर हॉल, ए विंग,आयसीसी ट्रेड टॉवर, सेनापती बापट रोड यहापर शाम 5 बजे संपन्न होनेवाला है.
पीआयसी के अध्यक्ष डॉ.रघुनाथ माशेलकर यह इस कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर होंगे. इस दौरान समारोह के लिए सन्माननीय अतिथी के रूप में गोखले इन्स्टिट्युट ऑफ पॉलिटिक्स ॲन्ड इकोनॉमिक्स के कुलगुरू डॉ.अजित रानडे उपस्थित रहेंगे. इसके साथ डॉ.अमिताव मल्लिक और किताब के अन्य लेखक उपस्थित रहनेवाले है.
इस किताब में हवामान बदल के खतरों और इसके उपाययोजनाओं पर शाश्वतता के क्षेत्र में 9 लेखकों के गहन दृष्टिकोण पढ़ने को मिलेंगे