विश्व तंबाकू नियंत्रण दिवस को लेकर आज जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में बैठक की गई।
सीतामढ़ी विशाल समाचार:विश्व तंबाकू नियंत्रण दिवस को लेकर आज जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में बैठक की गई। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर के0के0झा, एसीएमओ, जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार सिन्हा सहित जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सिविल सर्जन एवं नोडल पदाधिकारी द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इस पर अंकुश लगाने की बात कही गई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इसके रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। किसी भी शिक्षण संस्थान के आस–पास इसकी बिक्री नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन एंव सभी के सक्रिय सहयोग के साथ लगातार इसके रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने हर संभव प्रशासनिक स्तर से सहयोग और सख्त कदम उठाने की बात कही और लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही बैनर होर्डिंग, ग्राम सभा आदि के माध्यम से जागरूक करने का भी निर्देश दिया। डॉक्टर सिन्हा ने बताया कि इसके लिए जगह-जगह होर्डिंग आदि का लगातार स्थापना किया जा रहा है। फ्लेक्स बैनर द्वारा जागरूकता किया जाता है। साथ ही माइकिंग एवं प्रचार रथ द्वारा भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में भी जागरूकता हेतु कार्यक्रम किया जाता है इसमें एनजीओ का भी सक्रिय सहयोग लिया जाता है।
बैठक के अंत मे तंबाकू नियंत्रण हेतु जागरूकता शपथ दिलाई गई।