जल गंगा संवर्धन अभियान के लिए आयोजित हुई विशेष ग्राम सभाएं
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी परंपरागत जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना से जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों को अभियान से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में 11 जून को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत पटेहरा, ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह तथा अन्य ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में पदाधिकारियों तथा आमजनों को जल संरक्षण और संवर्धन की शपथ दिलाई गई। ग्राम सभा में पुराने जल स्रोतों के जीर्णोद्धार तथा नवीन जल संरचनाओं के निर्माण के प्रस्ताव पारित किए गए। ग्राम सभा के बाद पंचायत पदाधिकारियों तथा आमजनों ने जल संरचनाओं में साफ-सफाई का अभियान चलाया। अभियान के तहत तालाबों से आवांछित वनस्पति, कचरा और गाद निकाली गई। बावड़ी तथा कूपों की साफ-सफाई की जा रही है। अभियान के तहत नए चेक डैम और स्टाप डैम का निमार्ण भी कराया जा रहा है। जल संरक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। हैण्डपंपों में प्लेटफार्म और सोकपिट बनाकर हैण्डपंप के पानी को अधिक से अधिक मात्रा में धरती माता को वापस करने का प्रयास किया जा रहा है।