अभियान के दौरान 115 वाहनो का चालान कर वसूला गया रू.3,20,000/- सम्मन शुल्क
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: एसएसपी इटावा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व मे यातायात पुलिस इटावा द्वारा ब्लैक फिल्म, मोडिफाईड साइलेन्सर, हूटर सायरन/प्रेशर हॉर्न, लाल नीली बत्ती लगे दुपहिया व चारपहिया वाहनों के विरुद्ध की गयी बडी कार्यवाही ।
अभियान के दौरान 115 वाहनो का चालान कर वसूला गया रू.3,20,000/- सम्मन शुल्क
जनपद में आज दिनांक 16.06.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद मे भरथना चौराहा एवं आईटीआई चौराहे पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । पुलिस टीम द्वारा ब्लैक फिल्म, मोडिफाईड साइलेन्सर, हूटर सायरन/प्रेशर हॉर्न, लाल नीली बत्ती, दो पहिया/चार पहिया वाहनों पर पुलिस कलर्स, उ0प्र0 शासन एवं भारत सरकार लिखे जाने , बिना हेलमेट सीट बेल्ट इत्यादि के विरुद्ध अभियान चलाकर 115वाहनों का चालान किया गया, जिस पर
रू.3,20,000 /का शमन शुल्क किया गया। अभियान के दौरान वाहनों से 22 प्रेशर हार्न, 07 हूटर, 01 लाल/नीली बत्ती एवं 15 वाहनों की ब्लैक फिल्म उतरवायी गयी तथा हूटर सायरन/प्रेशर हॉर्न व लाल/नीली बत्ती उतार कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री नागेन्द्र चौबे , प्रभारी यातायात श्री सूबेदार सिंह का0 दुर्गेश कुमार व हे0का0 चालक मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।