पानी में डूबने से रोकथाम आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं पूर्व तैयारी हेतु 24 जून से 30 जून 2024 तक जिला आपदा प्रबंधन सीतामढ़ी के द्वारा जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: जिला में डूबने से होने वाले मृत्यु के रोकथाम आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं पूर्व तैयारी हेतु 24 जून से 30 जून 2024 तक जिला आपदा प्रबंधन सीतामढ़ी के द्वारा जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। डूबने से होने वाले मृत्यु की रोकथाम हेतु इस जन जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा एवं एस डी आर एफ के द्वारा जिले के सभी अनुमंडल कार्यालय, चिन्हित उच्च विद्यालयों, अंचल कार्यालय, रेलवे स्टेशन परिसर,सदर अस्पताल परिसर ,पुलिस लाइन डुमरा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस निमित्त जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा आज समाहरणालय परिसर से नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि जन जागरूकता सप्ताह में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर
डूबने से होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाएगा। साथ ही पंचायत एवं प्रखंड स्थल के जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा, पुलिसकर्मी ,छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। उन्होंने जिले वासियों से अपील भी की कि मानसून शुरू होने के साथ ही अत्यधिक वर्षा से नदियों ,तालाबों एवं पोखरों का जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में खतरनाक घाटों के किनारे एवं पोखर- तालाबों के पास बच्चों को न जाने दिया जाए। बच्चों को पुल- पुलियों ,ऊंचे टीलों से पानी में कूद कर पानी में स्नान करने से रोके। उन्होंने कहा कि इस हेतु प्रखंड स्तर के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से भी समुदाय आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए आम जनों को लगातार जागरूक करना सुनिश्चित करें। मौके पर जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।