जिला परिषद प्रशासन पुणे की ओर से पालकी यात्रा 2024 के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर ली :-संतोष पाटिल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद
पुणे : जिला परिषद प्रशासन पुणे की ओर से श्री संत तुकाराम महाराज पालकी यात्रा 2024 के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर ली है ।
श्री संतोष पाटिल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पुणे ने एक प्रेसवार्ता में बताया है कि यात्रा दरम्यान लाखों भक्त देहू आलंदी पुणे से पंढरपुर तक 250 किलोमीटर का यात्रा सफर करके। पंढरपुर तक जाते हैं।इस दरम्यान जिला परिषद प्रशासन की ओर से सभी भक्तों को स्वच्छता के लिए शौचालय सुविधा पीने का पानी आरोग्य स्वास्थ्य जांच बूथ और दबाईया आदि सुविधाएं उपलब्ध की है।
इस दरम्यान भक्तों को सुविधा के लिए पर्याप्त मनुष्य वल की उपलब्धि की गई है।
इस वर्ष प्रतिदिन 3250 शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध की गई है।
और 9595 शौचालय जिला प्रशासन के आवाहन से ग्रामीण परिवारों ने उपलब्ध करने का बीणा उठाया हैं।
संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज आषणी पालकी मार्ग आलंदी पुणे,सासवण जेजुरी,वालणा ,नीरा, पंढरपुर तक। जगतगुरु श्री संत तुकाराम महाराज आषणी एकादशी तक पालकी यात्रा देहू पुणे, लोनी कालभोर,कदमवाकवस्ति,कुंंजीरवाडी, यवत ,बारबंड , उंदावाडी, बारामती,संणसर, नीमगांव केतकी,अंतुरने इंदापुर साराती से पंढरपुर तक यात्रा रहेंगी।